पूर्व विधायक (बीकानेर एवं भीलवाड़ा), मजदूर नेता, स्वतंत्रता सेनानी स्व. श्री गोकुल प्रसाद पुरोहित की 36 वीं पुण्यतिथि पर आज प्रातः नत्थूसर गेट के बाहर ‘गोकुल सर्किल’ पर स्व. गोकुल प्रसाद पुरोहित स्मारक समिति बीकानेर एवं शहर जिला कांग्रेस कमेटी व अखिल भारतीय राजीव बिग्रेड के संयुक्त तत्वाधान मंे एक श्रद्धांजली सभा आयोजित की गई । कार्यक्रम मंे श्रद्धांजली देते हुए पूर्व अध्यक्ष जिला कांग्रेस श्री जर्नादन कल्ला ने कहा की स्वर्गीय पुरोहित बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थ,े युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत थे वे आजादी के आन्दोलन में सक्रिय थे उन्होने मजदुरो के कल्याणर्थ अनेक आन्दोलन किये । शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा कि स्व. पुरोहित ने सच्चे अर्थो मंे बीकानेर मंे कांग्रेस का बीज बोया था उन्होंने बीकानेर मंे कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक लम्बी फौज तैयार की । हम सभी उन्हीं के अनुयायी है एवम् उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर ही कार्य करते है । स्व. पुरोहित राजनीति की चलती फिरती पाठशाला थे जिनके हर कार्य से हम कुछ सीखने को मिलता था । श्ऱ़़द्धांजलि सभा में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मदन गोपाल मेघवाल ने कहा कि जो भी कार्यकर्ता मेहनत व धैर्य से महापुरूषों से प्रेरणा लेते हुए कार्य करता है वह आगे बढ़ता है । श्रद्धांजली कार्यक्रम मंे अपना उद्बोधन देते हुए राजीव गांधी यूथ ब्रिगेड के विजय कुमार व्यास ने कहा कि स्व. पुरोहित द्वारा बीकानेर मंे खड़ी की गयी कांग्रेस की मजबूती की जिम्मेदारी हमंे उठानी होगी तभी उनको सच्ची श्रद्धांजली होगी । एकीकृत महासंघ के पूर्व अध्यक्ष श्री शंकर पुरोहित ने कहा स्व. पुरोहित कर्मचारियों के हितैषी थे उन्होंने कर्मचारियों को संगठित किया एवं अपने हितों के लिए लड़ना सिखाया इसके साथ ही साथ गोकुल सर्किल के सौन्दर्यकरण की मांग भी की गई । एडवोकेट मदन गोपाल पुरोहित ने कहा कि स्व. पुरोहित जैसे कांग्रेस के सच्चे सिपाहियों की आज आवश्यकता है वे हमारे मार्गदर्शक थे ऐसे महापुरूषों के कारण ही कांग्रेस आज मजबूती के साथ खड़ी है । सेवादल के नृसिंह महाराज व्यास ने कहा कि स्वर्गीय पुरोहित में एक अद्भुत प्रतिभा थी वे मजदूरों के मसीहा व गरीबों के हितैषी थे। इंटक नेता हेमत किराडू ने इस मौके पर कहा कि गोकुल प्रसाद पुरोहित ने राजस्थान में इंटक की स्थापना की और मजदूरों की आवाज को विधानसभा तक पहुॅंचाया।
श्रद्धांजली सभा में विजयनृसिंह व्यास,नवनीत पुरोहित,अजय पुरोहित, अनिल पुरोहित,विजय हर्ष, संजय आचार्य,बृजु बोहरा, कंवरलाल बोहरा,कांग्रेसी नेता सुमित कोचर,पार्षद मनोज किराडू, पूर्व पार्षद नरेश जोशी,पूर्व उपमहापौर अशोक आचार्य, होलसेल भंडार के सुरेन्दª व्यास,धनसुख, उमेश सिंह,ओम प्रकाश चौधरी,भरत पुूरोहित, रवि पुरोहित, आनन्द व्यास, महेन्द्र मोहता, श्याम रंगा, प्रेम रंगा, संतोष रंगा, संजय हर्ष ,किशन ओझा,नवरत्न व्यास,मनूडसा, आचार्य, मन्नामन पुरोहित वेंकट व्यास,गिरिराज व्यास, आदि कई गणमान्य नेताओं ने अपने विचार व्यक्त किये । कार्यक्रम का संचालन समिति डॉ विजय आचार्य ने किया अंत में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।