राजस्थान में राज्यसभा चुनाव के चलते सियासी सरगर्मी जोरों पर है। इस वक्त सरकार और विपक्ष दोनों ही सियासी पर्यटन पर है। जहां एक ओर भाजपा अपने विधायकों को लेकर जयपुर की होटल में डेरा जमाए हैं वही दूसरी ओर कांग्रेस के विधायक और मंत्री उदयपुर के ताज अरावली होटल में सियासी गुणा भाग कर रहे है। जहां पक्ष और विपक्ष दोनों ही विधायकों के होटलों के प्रवास को प्रशिक्षण शिविर का नाम दे रहे हैं वही पॉलिटिकल भाषा में इस पूरी प्रक्रिया को बाड़ाबंदी नाम से संबोधित किया जाता है और फिलहाल दोनों ही दल बाड़ाबंदी पॉलिटिक्स में व्यस्त हैं।
उदयपुर के ताज अरावली होटल में कांग्रेस की बाड़ाबंदी से बीकानेर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। उदयपुर में आज बीकानेर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुशील थिरानी अपनी पत्नी सरोज थिरानी के साथ होटल ताज अरावली पहुंचे है। सुशील थिरानी के उदयपुर कांग्रेस कैंप में पहुंचने के साथ ही बीकानेर में एक बार फिर राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर चर्चा शुरू हो गई है।
गौरतलब है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुशील थिरानी यूआईटी चेयरमैन के पद को लेकर प्रबल दावेदार हैं। कांग्रेस नेता सुशील थिरानी के बाड़ाबंदी में जाने की खबर के साथ ही राजनीतिक गलियारों में उनकी राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर चल रही खबरों को और बल मिलना शुरू हो गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुशील थिरानी ने उदयपुर में मुख्यमंत्री गहलोत सहित कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं से मुलाकात कर राज्यसभा चुनाव को लेकर गंभीर मंत्रणा की। आपको बता दें राजस्थान में राज्यसभा चुनाव के बाद कांग्रेस में राजनैतिक एवं संगठनात्मक नियुक्तियों का दौर शुरू होगा इसी के चलते सुशील थिरानी की होटल ताज अरावली पहुंचने की खबर के बाद लगभग यह तय माना जा रहा है कि राज्यसभा चुनाव के बाद सुशील थिरानी को कोई अहम जिम्मेदारी मिल सकती है।
सूत्रों की मानें तो सुशील थिरानी दो दिन से कांग्रेस कैंप में मौजूद है और वहां कांग्रेश रणनीति टीम के अहम हिस्सा बने हुए हैं।