कल टीम इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से चूक गई। भारत के पास घरेलू मैदान में लगातार 13 टी ट्वेंटी मैच जीतने का मौका था,टीम इंडिया की बैटिंग यूनिट ने शानदार प्रदर्शन कर अफ्रीका के सामने 4 विकेट खोकर 211 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था,लेकिन टीम इंडिया के गेंदबाज विशाल लक्ष्य को भी डिफेंड नही कर सके। भारत की ओर से ईशान किशन ने सर्वाधिक 76 रन बनाए। जवाब में अफ्रीका की टीम ने 3 विकेट खोकर 20वे ओवर की पहली गेंद पर ही लक्ष्य हासिल कर लिया। अफ्रीका के दो बल्लेबाजों मिलर और डूसेन ने चौथे विकेट के लिए 131 रनों की नाबाद साझेदारी कर मैच भारत से छीन लिया। मिलर ने 64 और डूसेन ने 75 नाबाद रन बनाए। भारत के तीनों तेज गेंदबाजों ने कल के मैच में लचर परफॉर्मेंस दी। भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और हर्षद पटेल ने अपने 12 ओवर्स में 121 रन दे दिए। तेज़ गेंदबाजों के बुरे प्रदर्शन के कारण भारत विशाल स्कोर का मैच भी हार गया।
मनोज रतन व्यास