आपणी हथाई न्यूज,उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सोशल मीडिया पर सियासी जंग पूरे दमखम से लड़ी जा रही है। यूपी राजनीति के बड़े नेता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूरे देश में अपनी सियासी जमीन तलाश रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच सोमवार को ट्विटर वार देखने को मिला।
गौरतलब है कि कल संसद में पीएम मोदी ने कहा दिल्ली सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान दिल्ली सरकार ने लोगों से दिल्ली छोड़कर जाने के लिए कहा था। उसके बाद दिल्ली सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी के बयान को झूठा बताया तो वहीं दूसरी ओर सीएम योगी ने एक एक ट्वीट कर केजरीवाल पर हमला बोला। योगी के ट्वीट पर केजरीवाल ने भी पलटवार कर योगी सरकार के कोरोना प्रबंधन पर सवाल उठाए। राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी इस झगड़े में कूद पड़े तो कांग्रेस भी पीछे नहीं रही।
हालांकि ट्विटर पर हुई यह जंग ट्वीट के जरिए लड़ी गई लेकिन सोशल मीडिया पर दो सूबे के मुख्यमंत्रियों के ट्विटर वार के दो टि्वट खूब वायरल होने लगे। मुख्यमंत्री योगी का ‘सुनो केजरीवाल’ और मुख्यमंत्री केजरीवाल का ‘सुनो योगी’ वाले ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं आप भी देखें यह ट्वीट