राजस्थान में राज्यसभा चुनाव के दौरान आज बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र की विधायक सिद्धि कुमारी सुर्खियों में रही। राज्यसभा चुनाव के दौरान विधायक शोभारानी के क्रॉस वोट करने की खबर के बाद विधायक सिद्धि कुमारी के बारे में खबर आई की सिद्धि कुमारी ने गलती से सुभाष चंद्रा को वोट देने की बजाय घनश्याम तिवाड़ी को वोट दे दिया।
देश के सभी प्रमुख मीडिया संस्थान के अलावा सोशल मीडिया पर भी यह खबर तेजी से वायरल हुई जिसके बाद अब विधायक सिद्धि कुमारी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से विधायक सिद्धि कुमारी ने कहा है कि उन्होंने राज्यसभा चुनाव के दौरान कोई गलती नहीं की उन्होंने वही किया जो उन्हें पार्टी से निर्देशित किया गया था। इसके अलावा बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से विधायक सिद्धि कुमारी ने आरोप लगाया कि उनके 15 साल के राजनीतिक कैरियर और उनकी छवि को खराब करने के लिए यह एक्सरसाइज की जा रही है।
अब बड़ा सवाल यह है कि बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से विधायक सिद्धि कुमारी की छवि खराब कौन करना चाहता है यह सवाल इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि सिद्धि कुमारी द्वारा की गई गलती की यह खबर नेशनल मीडिया की सुर्खियां रही। हालांकि इस पूरे मसले पर सिद्धि कुमारी ने अपना वीडियो संदेश वायरल करवा कर स्थिति को स्पष्ट करने का प्रयास किया है।