आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव एवं विश्व योग दिवस की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इसी कड़ी में महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के योग विभाग के अतिथि शिक्षक प्रणय विरमानी और हितेंद्र मारू के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय के योग विद्यार्थियों ने योग जागरूकता के लिए योग चौकी म्यूजियम सर्किल पर सात दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया। योग शिविर के अंतिम दिन योग विद्यार्थी गिरधारीलाल जांगू ने सभी को आकर्षक, स्फूर्तिमय आसनों, सूर्य नमस्कार, प्राणायाम के साथ योग प्रोटोकॉल का अभ्यास करवाया।
कुलपति महोदय श्री विनोद कुमार सिंह ने विद्यार्थियों के इस प्रयास को सराहनीय बताया। विभागाध्यक्ष डॉ धर्मेश हरवानी ने घर-घर में योग सभी के लिए योग की बात कहते हुए इस योग शिविर को जन उपयोगी बताया। विभाग द्वारा योग शिविर में योग विद्यार्थी सपना बेरवाल, प्रियंका रघुवंशी एवं शुभम द्वारा करवाये गए योग अभ्यासक्रम को भी प्रशंसनीय बताया गया।