कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से ईडी द्वारा की गई पूछताछ के बाद अब राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत के पर सीबीआई का शिकंजा कसा गया है। आज सीबीआई ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत की दुकान और घर पर छापा मारा है। अग्रसेन गहलोत पर आरोप है कि 2007 से 2009 के बीच फर्टिलाइजर बनाने के लिए जरूरी पोटाश किसानों में बांटने के नाम पर सब्सिडी में सरकार से खरीदी और निजी कम्पनियों को बेचकर मुनाफा कमाया। इसी मामले की ED पहले से ही जांच कर रही है। ED ने अग्रसेन गहलोत पर 5 करोड़ 46 लाख की पेनल्टी भी लगाई थी। अग्रसेन गहलोत को हाईकोर्ट से इस मामले में गिरफ्तारी पर रोक की मंजूरी मिल गई थी। आज इसी मामले में सीबीआई ने रेड की है। आज सुबह 10 अधिकारी अग्रसेन गहलोत के घर और दुकान पहुंचे और जाँच अब तक जारी है। जाँच में शामिल 5 अधिकारी दिल्ली से आए है।
मनोज रतन व्यास