टीम इंडिया की यूथ बिग्रेड ने साउथ अफ्रीका के साथ चल रही 5 मैचों की टी ट्वेंटी सीरीज में जबरदस्त वापसी कर ली है। शुरुआती दो मैच हारने के बाद यंग टीम इंडिया ने कल तीसरे के बाद चौथा टी ट्वेंटी मैच भी जीत लिया। राजकोट में खेले गए मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 169 रन बनाए,जवाब में अफ्रीकी टीम 9 विकेट खोकर महज 87 रन ही बना सकी। भारत की ओर से आवेश खान ने 4 विकेट लिए। बैटिंग में भारत की ओर से दिनेश कार्तिक ने 55 रन और हार्दिक पांड्या ने 46 रन बनाए। भारत ने अफ्रीका को 82 रनो से हराया,ये भारत की टी ट्वेंटी मैचों में अफ्रीका की सबसे बड़ी जीत रही। कल का मैच 37 साल के दिनेश कार्तिक के लिए यादगार रहा। कार्तिक ने पहली बार इंटरनेशनल टी ट्वेंटी क्रिकेट में फिफ्टी लगाई। करियर शुरू होने के 16 साल बाद कार्तिक को टी ट्वेंटी में फिफ्टी बनाने का अवसर कल मिला। कार्तिक ने 203 की स्ट्राइक रेट से 55 रन सिर्फ 27 गेंदों पर बनाए। कल सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला होगा। रोहित शर्मा, विराट कोहली,के एल राहुल की अनुपस्थिति में ऋषभ पंत अपनी कप्तानी में अफ्रीका के खिलाफ सीरीज जीत एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते है।
मनोज रतन व्यास