भारत सरकार द्वारा घोषित की गई अग्निवीर रोजगार भर्ती के तहत इंडियन एयर फोर्स ने आज गाइडलाइन भी जारी कर दी है। सेना के तीनों अंगों के बीच सबसे पहले इंडियन एयर फोर्स ने अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का एलान कर दिया है। देश के कई राज्यों में भयंकर विरोध के बावजूद रक्षा मंत्रालय अग्निवीर योजना को त्वरित गति से शुरू करने के मूड में है। वायु सेना द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार अग्निवीर सेना के सभी सम्मान और अवार्ड के हकदार होंगे। साल में 30 दिनों की छुट्टी मिलेगी। डॉक्टरी सलाह पर मेडिकल लीव भी मिलेगी। चार साल के लिए अग्निवीरों की नियुक्ति होगी। 4 साल के बाद अग्निवीरों को वायुसेना का प्रमाणपत्र भी मिलेगा। साढ़े 17 साल से 21 साल के युवा आवेदन कर सकते है। 18 साल से कम के युवाओं को अभिभावकों की स्वीकृति भी देनी होगी। भारतीय सेना में अग्निवीरों को 4 साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद ही लिया जाएगा। अग्निवीरों को देश में किसी भी जगह ड्यूटी पर भेजा जाएगा। अग्निवीरों को वर्दी भी दी जाएगी,उसी वर्दी में ड्यूटी करनी होगी। चयन होने के बाद सभी अग्निवीरों को मिल्ट्री ट्रेनिंग दी जाएगी। पहले साल 30 हजार का वेतन दिया जाएगा। ड्रेस और ट्रेवल अलाउंस अलग से मिलेगा। सभी अग्निवीरों का 48 लाख का बीमा भी करवाया जाएगा। ड्यूटी के दौरान निधन होने पर 48 लाख का बीमा के अलावा बचे हुए कार्यकाल का वेतन भी दिया जाएगा। इंडियन एयर फोर्स ने सात पेज की गाइडलाइन जारी की है। नेवी और थल सेना द्वारा भी जल्द गाइडलाइन जारी की जाएगी।
मनोज रतन व्यास