आपणी हथाई न्यूज,विपक्ष के विरोध के बावजूद भारत सरकार की अग्निवीर योजना को लेकर देश के युवाओं में जबरदस्त क्रेज दिखाई दे रहा है। इस समय वायु सेना में अग्निवीरों की भर्ती के ऑनलाइन आवेदन मांगे जा रहे है। 24 जून से ही ऑनलाइन फॉर्म भरने शुरू हुए है। 5 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन युवा करवा सकते है। वायुसेना करीब 3 हजार युवाओं को अग्निवीर योजना के तहत भर्ती करेगा। शुरुआती 4 दिनों में वायुसेना को करीब 95 हजार के करीब ऑनलाइन आवेदन मिल चुके है।
आंकड़ा 5 जुलाई तक 2 लाख के भी पार जाने की उम्मीद जताई जा रही है। सेना तोड़फोड़ में लिप्त उपद्रवियों को इस योजना के तहत भर्ती नही करेगी। सभी युवाओं को पुलिस वेरिफिकेशन देना होगा। दिसम्बर 2022 तक परीक्षा परिणाम भी जारी हो जाएगा। अग्निवीरों की नियुक्ति साल के अंत या नव वर्ष के शुरुआत में ही हो जाएगी। पेपर के लिए चार फेज होंगे। ऑनलाइन टेस्ट के बाद फिजिकल फिटनेस टेस्ट,फिर मेडिकल टेस्ट और फाइनल लिस्ट जारी होगी। वायुसेना के अलावा थल सेना और नेवी की भर्ती प्रक्रिया अलग से होगी।
मनोज रतन व्यास