आपणी हथाई न्यूज,देश में नोटबन्दी के बाद जाली नोटों के अवैध कारोबार बन्द होने का दावा भले ही सरकारें करती हो मगर दिमाग से शातिर अपराधी इस गौरख धंधे में अब भी चकमा देने में कामयाब हो जाते है। ऐसा ही एक ताजा मामला सामने आया है जिसमें बीकानेर से जयपुर भेजे गए 6 सौ-सौ के नोट जाली पाए गए।
मिली जानकारी के अनुसार आरबीआई जयपुर की सहायक महाप्रबंधक तृप्ति तोसावरा की रिपोर्ट पर दर्ज एफआईआर के अनुसार मुद्रा तिजोरियों द्वारा भेजे गए गंदे नोटों के प्रेषण के परीक्षण में 6 नकली नोट सौ-सौ के प्राप्त हुए है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामलें की जांच उपनिरीक्षक राजेन्द्र कुमार को सौंपी गयी है। जबकि बीकानेर के कोटगेट थाने में यह मामला दर्ज करवाया गया है।