आपणी हथाई न्यूज,राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान के युवाओं को हित को ध्यान में रखते हुए नए कानून बनाने की योजना बना रहे है। गहलोत ने कहा कि मैं चाहता हूं कि राज्य में निकलने वाली रोजगार भर्ती सिर्फ राजस्थान के युवाओं के लिए ही आरक्षित रहे। राजस्थान से बाहर के युवाओं को राज्य सरकार नौकरी नही देगी। गहलोत राजस्थान के युवाओं को 100 फीसदी आरक्षण देने की तैयारी कर रहे है। गहलोत ने कहा कि देश की सुप्रीम कोर्ट कहती है कि हम ऐसा नही कर सकते है, लेकिन देश के कुछ राज्यों में ऐसा ही कुछ कानून लागू तो हुआ है। गहलोत ने कहा कि हम उन राज्यो की भी स्टडी कर रहे है, जल्द ही राजस्थान सरकार की नौकरी सिर्फ राजस्थान के युवाओं को ही मिले, ऐसा सुनिश्चित किया जाएगा।
मनोज रतन व्यास