आपणी हथाई न्यूज,शहर में इन दिनों ओलंपिक सावे की रमक झमक दिखाई दे रही है। शहर के हर गली-मौहल्लो में इन दिनों मांगलिक कार्यक्रमों की धूम मची हुई है। शादियों के इस सीजन में कल बीकानेर में एक अनोखी परंपरा भी नजर आई जिसमें दुल्हन घोड़ी पर चढ़कर अपने ससुराल पहुंची।
श्रीमाली ब्राह्मण समाज में सैकड़ों वर्षो से यह परंपरा है कि जब किसी लड़की की शादी होती है तो शादी वाले दिन लड़की घोड़ी पर चढ़कर अपने ससुराल जाती है, ससुराल पहुंचने पर लड़की की सास दुल्हन का पारंपरिक तरीके से स्वागत करती है इस परंपरा को बिंदौरी कहा जाता है।
बीकानेर के ब्रह्मपुरी चौक निवासी मुरारी ठाकुर की पुत्री योगिता की शादी सोजत निवासी दिलीप व्यास के पुत्र आयुष्मान से हुई उससे पहले योगिता के परिवार ने डीजे की धुन पर नाचते गाते योगिता की बिंदौरी निकाली इस दौरान योगिता घोड़ी पर बैठकर अपने ससुराल पहुंची।