कल इंग्लैंड के एजबेस्टन टेस्ट में लड़खड़ाती टीम इंडिया को एक बार फिर से युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने सम्भाल लिया। ऋषभ पंत ने टेस्ट मैच में टी ट्वेंटी अंदाज में बैटिंग की। पंत ने 5 टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों के आउट होने के बाद भी अंडर प्रेशर सिचुएशन में लगभग 132 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग की। पंत ने महज 111 गेंदों पर 146 रन बनाए। पंत ने धोनी की फास्टेस्ट सेंचुरी का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। धोनी ने टेस्ट मैच क्रिकेट में 94 गेंदों पर शतक लगाया था,पंत ने 89 गेंदों पर ही सेंचुरी जड़ दी।
पंत का टेस्ट करियर इस लिहाज से शानदार शेप ले रहा है क्योंकि पंत ने 5 में से 4 टेस्ट शतक भारत के बाहर ओवरसीज कंडीशन्स में मुश्किल हालातों में बनाए है। पंत ने कल इंग्लैंड में ताबड़तोड़ टेस्ट शतक लगाया। इससे पहले पंत इंग्लैंड के ओवल क्रिकेट मैदान पर 2018 में 114 रन बना चुके है। ऋषभ ने जनवरी 2019 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में नाबाद 159 रन बनाकर टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी। पंत इसी साल जनवरी 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में भी नाबाद 100 रन बना चुके है। 24 साल के ऋषभ पंत जिस तरीके से टेस्ट क्रिकेट में स्वयं को साबित कर रहे है,उस हिसाब से क्रिकेट एक्सपर्टस पंत को अगला एडम गिलक्रिस्ट कह रहे है। पंत की तूफानी पारी की वजह से भारत एजबेस्टन टेस्ट में सवा तीन सौ से ज्यादा रन बना चुका है और अब मुकाबला काँटे का होने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है।
मनोज रतन व्यास