आपणी हथाई न्यूज,एजबेस्टन में चल रहे टेस्ट मैच में भारत की टीम ने लगातार दूसरे दिन मैच में शानदार प्रदर्शन किया। टेस्ट का पहला दिन जहां ऋषभ पंत और जड़ेजा के नाम रहा वही टेस्ट का दूसरा दिन टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह के नाम रहा। जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के 3 बल्लेबाजों को पैवेलियन भेजा। बल्लेबाजी में भी बुमराह ने 16 गेंदों पर 31 रन बनाकर महत्वपूर्ण योगदान दिया। बुमराह ने इंग्लैंड के गेंदबाज ब्रॉड के एक ही ओवर में 35 रन बना टीम इंडिया के खाते में जोड़ दिए।
इसी स्टूअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में युवराज सिंह ने 6 छक्के लगाए थे। कल दूसरे दिन का मैच खत्म होने तक इंग्लैंड का स्कोर 5 विकेट खोकर 84 रन था। भारत की पूरी पारी 416 रनों पर सिमट गई। पंत के बाद जड़ेजा ने भी कल मॉर्निंग सेशन में अपना शतक पूरा किया। इंग्लैंड अभी भी भारत के स्कोर से 332 रन पीछे है। इंग्लैंड को फॉलोऑन टालने के लिए अभी 132 रन और बनाने होंगे। मैच की चौथी पारी इंग्लैंड को ही खेलनी होगी,अभी मैच के तीन दिन बचे है, अगर बारिश बाधा नही बनी तो भारत इस टेस्ट को जीत कर इंग्लैंड में नया इतिहास रच सकता है।
मनोज रतन व्यास