आपणी हथाई न्यूज,एजबेस्टन के तीसरे दिन के खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने मैच पर मजबूत पकड़ बना ली है। कल स्टम्प्स तक भारत ने दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर 125 रन बना लिए थे। क्रीज पर पुजारा फिफ्टी लगाकर और पंत 30 रनों पर बैटिंग कर रहे है। भारत ने इंग्लैंड की पहली पारी को 284 रनों पर समेट दिया था। भारत की कुल बढ़त 257 रन हो चुकी है और आज मैच का चौथा दिन है। भारत के 7 विकेट गिरने शेष है। 300 प्लस के टारगेट को चौथी पारी में हासिल करना इंग्लैंड के लिए लगभग नामुमकिन सा होगा। इंग्लैंड की ओर से जॉनी बेयरस्टो 106 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के 4 बल्लेबाजों को पैवेलियन भेजा। भारत की दूसरी पारी में विराट कोहली एक बार फिर बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे। कोहली सिर्फ 20 रन ही बना पाए। भारत अगर ये मैच जीत जीता है या मैच ड्रॉ भी हो जाता है तो भारत अंग्रेजों की जमीन पर 15 साल बाद टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब हो जाएगा।
मनोज रतन व्यास