बीकानेर में लगातार कोरोना का आंकड़ा ऊपर की ओर बढ़ रहा है। कल जहां बीकानेर में 20 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई वही आज बीकानेर में 10 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है।
आज आए संक्रमित मरीज पारीक चौक,पाबूबारी, वैद्य मघाराम कॉलोनी,बड़ी जस्सोलाई और 187 एमएच बीकानेर आदि क्षेत्रों से हैं।