आपणी हथाई, मॉनसून सत्र में इन दिनों प्रदेश के कुछ ज़िलों में मूसलाधार बारिश केबाद तपिश से राहत मिली है तो वही दूसरी और कुछ जिलों में अब भी गर्मी और उमस से हाल बेहाल हो रहा है । मौसम वैज्ञानिकों ने राजस्थान में अगले 24 घंटों में कई जगहों पर बादल गरजने के साथ-साथ बिजली गिरने और भारी बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग का कहना है कि पूर्वी राजस्थान के जिलों करौली, सवाई माधोपुर,अलवर, अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, जयपुर,और टोंक जिलों में अनेक स्थानों पर भारी बारिश की उम्मीद है।वहीं पश्चिमी राजस्थान के जिलों की बात करे तो बीकानेर संभाग के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। इतना ही नहीं, बारां, कोटा, झालावाड़, झुझुनूं और चुरू जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अनुमान है। इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट किया गया है।