कल भारत ने इंग्लैंड को ओवल में तीन मैचों की वन डे सीरीज के पहले मैच में 10 विकेट से हराकर हिस्ट्री क्रिएट कर दी। भारत के पेस अटैक के आगे इंग्लिश बल्लेबाज मैच के आधे ओवर्स ही खेल पाए। 26वें ओवर में इंग्लैंड की पूरी टीम ऑल आउट हो गई। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 19 रन देकर इंग्लैंड 6 खिलाड़ियों को आउट किया। बुमराह के प्रदर्शन ने आशीष नेहरा के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। नेहरा ने 2003 के वर्ल्डकप में 23 रन देकर 6 अंग्रेज बल्लेबाजों को आउट किया था। कल के मैच में विकेटकीपर ऋषभ पंत की विकेटकीपिंग भी बेजोड़ रही। पंत ने तीन बहुत मुश्किल से लगने वाले कैच लेकर अपनी फिटनेस और प्रैक्टिस का शानदार प्रदर्शन किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की सलामी बल्लेबाजो ने ही मैच 19वें ओवर में ही जीत लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने नाबाद 76 और शिखर धवन ने नाबाद 31 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड के सभी 10 बल्लेबाजो को भारत की पेस बैट्री ने आउट किया। बुमराह के अलावा मोहम्मद शमी को 3 और प्रसिद्ध कृष्णा को 1 विकेट मिला। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहला वन डे 1974 में खेला था। 48 सालों के वन डे इतिहास में इंग्लैंड को भारत ने पहली बार 10 विकेट से कल हारया।
मनोज रतन व्यास