आपणी हथाई न्यूज,रीट 2022 इसी महीने की 23 और 24 जुलाई की 4 पारियों में आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने के 1 घण्टा पूर्व ही एग्जाम सेंटर तक पहुंचना होगा। एक पारी की परीक्षा रीट लेवल वन के लिए होगी और 3 पारियों की परीक्षा रीट लेवल 2 के लिए होगी। करीब 16 लाख अभ्यर्थी रीट की परीक्षा देंगे। दो दिनों तक चलने के बावजूद इस बार राजस्थान सरकार रीट परीक्षा के दौरान नेटबन्दी नही करेगी। 23 और 24 जुलाई का पेपर सिर्फ पात्रता परीक्षा है। 46500 पदों के लिए मुख्य परीक्षा जनवरी 2023 में होनी प्रस्तावित है।
मनोज रतन व्यास