आपणी हथाई न्यूज,राजस्थान में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के जरिए अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा को शुरू करने का महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। शहरी एवं अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी विद्यालय में जहां छात्रों की उपस्थिति बेहद कम रहती है वही महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में प्रवेश के लिए छात्रों को सीट तक नहीं मिल रही परिणाम स्वरूप प्रदेश भर में विद्यालय में दाखिले को लेकर लॉटरी प्रक्रिया के जरिए दाखिला दिया जा रहा है।
राज्य सरकार द्वारा अंग्रेजी माध्यम के जरिए शिक्षा देने के इस महत्वपूर्ण कदम में भामाशाह सरकार का पूरा सहयोग कर रहे हैं शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी भामाशाह अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के ना केवल निर्माण करवा रहे हैं बल्कि वहां सभी सुविधाएं भी उपलब्ध करवा रहे हैं।
बीकानेर के नोखा तहसील के गांव दावां में बालिकाओं के लिए अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा के लिए नोखा के भामाशाह आगे आए हैं। नोखा के भामाशाह ब्रह्मलीन संत श्री पदमाराम जी कुलरिया के सपने को पूरा करने के लिए पुत्र कानाराम – शंकर – धर्मचंद कुलरिया बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का निर्माण करवा रहे हैं। छात्राओं को बेहतरीन शिक्षा देने के लिए 10 करोड़ की लागत से बनने वाला यह विद्यालय देश के बेहतरीन विद्यालयों में शुमार होगा।
नोखा तहसील के दावां गांव में बनने वाले इस अत्याधुनिक एवं भव्य विद्यालय को पूर्णतः डिजिटल बनाया जाएगा और बालिकाओं को बेहतरीन शिक्षा सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।कानाराम-शंकर-धर्मचंद कुलरिया ने कहा कि लड़कों की तरह लड़कियों के भी सपने होते हैं। वे सीखना चाहती हैं, सपने पूरे करना चाहती हैं, अपनी क्षमता दिखाना चाहती हैं, काम करके परिवार की मददगार भी बनना चाहती हैं और इस तरह समाज निर्माण में भी योगदान करना चाहती हैं। उन्होंने आह्वान किया कि हम सभी बेटियों को शिक्षित करने का बीड़ा उठाएं तो देश की तस्वीर में खुशहाली और संपन्नता का रंग घुल जाएगा।