आपणी हथाई न्यूज, रविवार को टीम इंडिया ने इंग्लैंड में तीन मैचों की वन डे सीरीज का आखिरी मैच भी अपने नाम कर लिया। 8 साल के बाद टीम इंडिया ने इंग्लैंड को उसी के घर मे वन डे सीरीज में फिर से हरा दिया। भारत ने 2014 में इंग्लैंड में 3-1 से वन डे सीरीज जीती थी। कल के मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 260 रनों का लक्ष्य रखा था। इंग्लैंड की टीम पूरे पचास ओवर भी नही खेल पाई थी। इंग्लैंड 46वें ओवर में ही 259 रनों पर ऑल आउट हो गई। भारत की ओर से हार्दिक पांड्या ने 4 और चहल ने 3 इंग्लिश खिलाड़ियों को पैवेलियन भेजा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर फिर से फेल रहा। 38 के स्कोर तक ही धवन,रोहित शर्मा और विराट कोहली आउट हो चुके थे।
कोहली फिर से नाकाम रहे,विराट ने सिर्फ 17 रन बनाए। 72 के स्कोर पर 4 विकेट खोने के बाद पांड्या और पंत ने पांचवे विकेट के लिए 133 रनों की साझेदारी कर मैच में भारत की वापसी करवा दी। पांड्या ने गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में भी कमाल किया। हार्दिक ने 55 गेंदों पर 71 रन बनाए। पांड्या के आउट होने के बाद ऋषभ पंत ने मैच की पेस को बनाए रखा और 110 गेंदों पर 125 रन बनाकर टीम इंडिया को यादगार जीत दिला दी।
मनोज रतन व्यास