बुधवार को उदयपुर के ऐतिहासिक सिटी पैलेस में वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर पवन व्यास ने उदयपुर के राजकुमार श्री लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से पगड़ी दिवस के संदर्भ में चर्चा की। व्यास पिछले काफी समय से 16 दिसंबर को पगड़ी दिवस के रूप में घोषित करवाने के प्रयास में है। इस अवसर पर उदयपुर राजकुमार से भी पगड़ी कला को लेकर परिचर्चा की, जिसमे लक्ष्यराज सिंह ने कहां की राजस्थान के काफी वीरों ने पगड़ी के सम्मान में अपना बलिदान दिया है ऐसे में 22 वर्षीय पवन व्यास द्वारा समाज में पगड़ी कला को लेकर जो पहल की जा रही है वो बेहद जरूरी और अच्छी है। ऐसे में पवन व्यास द्वारा उदयपुर राजकुमार लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ का अंगुलियों पर विभिन्न प्रकार के साफे पहनाकर सम्मान किया गया और स्मृति चिह्न स्वरूप दुनिया की सबसे छोटी मेवाड़ी पाग भेंट की गई है। इस दौरान बीकानेर से पवन व्यास के साथ डॉ. अमित पुरोहित एवं राहुल व्यास थे। बुधवार को हुए पगड़ी पर हुए सकारात्मक चर्चा के साथ बीकानेर के खान-पान व राजस्थान की वेशभूषा – भाषा पर भी लंबी चर्चा हुए। उदयपुर राजकुमार ने व्यास को पगड़ी को आगे बढ़ावा देने लिए अपने हर प्रकार से सहयोग का आश्वासन दिया हैं।