आपणी हथाई न्यूज,राजस्थान में अब बिजली भी महंगी हो गई है। राजस्थान में फ्यूल सरचार्ज के नाम पर 24 पैसे प्रति यूनिट बिजली का बिल ज्यादा आएगा। बढ़ी हुई रेट घरेलू,कमर्शियल और इंडस्ट्रीयल बिजली उपभोक्ताओं से ली जाएगी। बढ़ा हुआ बिल अगस्त और सितंबर माह में आएगा। राजस्थान के ऊर्जा सचिव भास्कर सावंत के अनुसार जुलाई 21 से सितंबर 21 के बीच का फ्यूल सरचार्ज 24 पैसे प्रति यूनिट तय किया गया है। राज्य की तीनों विधुत कम्पनी( जयपुर,जोधपुर, अजमेर) बिजली फ्यूल सरचार्ज वसूल करेगी। फ्यूल सरचार्ज को दो किस्तों में लिया जाएगा। कृषि उपभोक्ताओं को फ्यूल सरचार्ज से छूट दी गई है। सरकार 350 यूनिट पर 263 रुपए फ्यूल सरचार्ज वसूल करेगी। फ्यूल सरचार्ज बिजली कम्पनियों द्वारा अलग अलग पावर प्लांट से जो बिजली खरीदी जाती है उसकी वास्तविक वेरीएबल कोस्ट बाद में तय कर वसूल किया जाता है।
मनोज रतन व्यास