आपणी हथाई न्यूज़,अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे और आखिरी वन डे में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत की शुरुआत खराब रही,तीन विकेट जल्दी खोने के बाद ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया को संभाला। श्रेयस ने धीमी पर टिकाऊ पारी खेली,श्रेयस 80 रनों पर आउट हुए,वही ऋषभ पंत भी फिफ्टी लगाकर पैवेलियन लौट गए। सातवें विकेट के लिए वाशिंगटन सुंदर और दीपक चाहर ने बेहद महत्वपूर्ण अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। दीपक ने 38 रन बनाए। एक बार फिर विराट कोहली का भाग्य ने साथ नही दिया। विराट शून्य के स्कोर पर आउट हो गए। वाशिंगटन सुंदर ने अंत तक संघर्ष किया और 33 रन बनाए। भारत ने कुल 50 ओवर में 265 रन बनाए। भारत तीन मैचों की सीरीज में 2 मैच जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बना चुका है। आज का मैच जीतने पर रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया वेस्टइंडीज को पहली बार द्विपक्षीय सीरीज में क्लीन स्वीप कर सकती है।
मनोज रतन व्यास