बीकानेर पुलिस ने रीट परीक्षा के दौरान नकल को रोकने के लिए बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस द्वारा कल देर रात दो युवकों को गिरफ्त में लिया है, जिनके पास से ब्लूटूथ डिवाइस स्पाई कैमरा सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। जानकारी के अनुसार इन दो युवकों के अलावा एक युवक को अन्य जिले से गिरफ्त में ले लिया गया है। बीकानेर पुलिस की सजगता से आरोपी पेपर शुरू होने से से पहले ही पकड़ में आ गए।
जानकारी के अनुसार बीकानेर पुलिस ने कल देर रात दो युवकों को अपनी गिरफ्त में ले लिया हालांकि अभी तक यह जानकारी नहीं आ पाई है कि यह दोनों युवक किसी नकल गिरोह से जुड़े हुए है या नहीं लेकिन यह तय माना जा रहा है कि यह युवक रीट परीक्षा के दौरान नकल करवाने की फिराक में थे।
गौरतलब है कि पिछले साल हुए रीट एग्जाम के दौरान भी बीकानेर में चप्पल के जरिए नकल करवाने का मामला भी सुर्खियों में आया था और आज भी बीकानेर में पुलिस द्वारा कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्त में लिया है।