धर्मनगरी और छोटी काशी के नाम से विख्यात बीकानेर शहर अपनी विशिष्ट जीवन शैली के चलते देश दुनिया में मशहूर है। गंगा जमुनी तहजीब का शहर बीकानेर अपनी रबड़ी,कचौड़ी, रसगुल्ला और भुजिया के स्वाद के दम पर देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में मशहूर है। अपनी मेहमान नवाजी के लिए मशहूर बीकानेर में आने वाले मेहमानों का स्वागत अब ‘मुस्कुराइए..कि आप बीकानेर में है’ स्लोगन से होगा।
बीकानेर शहर में सकारात्मक नवाचार कर अपनी विशिष्ट पहचान बनाने वाले भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी डॉक्टर नीरज के. पवन बीकानेर में बतौर संभागीय आयुक्त बीकानेर संभाग के हर क्षेत्र में नवाचार कर काफी सुर्खियों में है। आज बीकानेर के रोडवेज बस स्टैंड पर एक नवाचार कर संभागीय आयुक्त फिर सुर्खियों में आ गए हैं। संभागीय आयुक्त की पहल पर बीकानेर के रोडवेज बस स्टैंड पर एक स्लोगन का बैनर लगवाया गया है जिस पर लिखा है ‘मुस्कुराइए… कि आप बीकानेर में है’ रोडवेज बस स्टैंड पर लगा यह बैनर आने वाले यात्रियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना है।
उम्मीद है संभागीय आयुक्त के इस सकारात्मक नवाचार के चलते बीकानेर में आने वाले हर यात्री की नजर जब इस बैनर पर पड़ेगी तो बीकानेर को लेकर हर व्यक्ति के जहन में सकारात्मक भाव रहेंगे।