आपणी हथाई न्यूज, रविवार को खेले गए दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। कप्तान निकोलस पूरण(75) ने शानदार बल्लेबाजी की। इंडीज ने 50 ओवर में 311 रन बनाकर 312 का लक्ष्य भारत के सामने रखा। शिखर धवन और शुभमन गिल की जोड़ी ने टीम को एक सधी शुरुआत देते हुए 5 ओवर में 22 रन बना लिए। इसके बाद शिखर धवन हवा में अपना कैच थमा बैठे। दूसरी ओर भारतीय टीम की ओर से श्रेयस अय्यर ने 63, संजू सैमसन 54, शुभमन गिल ने 43 और दीपक हुड्डा ने 33 रन का योगदान दिया। एक समय भारतीय टीम हार के करीब लग रही थी मगर टीम के युवा आल राउंडर अक्षर पटेल ने मात्र 35 गेंदों पर 67 रन की धुंआधार पारी खेलकर मैच जीता दिया। आखिरी ओवर में भारतीय टीम को 8 रन की दरकार थी । अक्षर पटेल ने चौथी गेंद पर छक्का जड़ा कर टीम इंडिया को सीरीज में 2-0 कई बढ़त पर ला खड़ा किया।