रीट पेपर की चौथी शिफ्ट में हुए पेपर के कुछ पन्ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। कुछ लोग फिर से पेपर लीक की बात कह रहे है। असल मे 96 पेज की रीट पेपर बुकलेट को इस बार घर ले जाने की मनाही थी,लेकिन फिर भी किसी शरारती अभ्यर्थी ने मौका पाकर पेपर के सात-आठ पेज बुकलेट में से फाड़ लिए और अपने साथ ले गया और बाद में पेपर समाप्ति के बाद सोशल मीडिया पर उन्ही सात-आठ पेज के फोटो अपलोड कर दिए। पेपर में अभ्यर्थी द्वारा अपने हिसाब से सही उत्तरों पर निशान भी किए गए है। इसी बात की पुष्टि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के PRO राजेन्द्र गुप्ता ने भी की है। गुप्ता ने माना है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे रीट पेपर के कुछ पन्ने ओरिजनल पेपर से ही है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल पेपर खत्म होने के बाद किया गया है,बोर्ड जाँच कर रहा है कि किस सेंटर की बुकलेट में से कोई शरारती तत्व मूल पेपर के कुछ पन्ने फाड़ कर ले गया।
मनोज रतन व्यास