आपणी हथाई न्यूज,दुनियाभर में भारत के एथलीट नीरज चोपड़ा की इन दिनों खूब वाहवाही हो रही है। नीरज ने ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद एक बार फिर से वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर पदक जीता है। नीरज के हाथ से गोल्ड मेडल छीनने वाला एथलीट उस देश से है जहाँ की पूरी आबादी ही भारत के अहमदाबाद स्थित नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में आ जाए,जी बिल्कुल ठीक पढा है आपने,नीरज को हराने वाला एथलीट कैरेबियन देश ग्रेनेडा से है।
ग्रेनेडा की कुल आबादी ही एक लाख 13 हजार है। 140 करोड़ हिंदुस्तानियों के देश के एथलीट को सवा लाख से कम आबादी वाले देश के एथलीट ने हरा दिया। जवेलिन थ्रो में भारत के नीरज 90 मीटर के आसपास ही पहुंच रहे है। सिल्वर जीतने पर नीरज ने 88.13 मीटर दूरी तक जवेलिन फेंका था जबकि ग्रेनेडा के एंडरसन ने 90.54 मीटर दूरी तक जवेलिन फेंका था।
खेल विशेषज्ञ मानते है कि नीरज को जवेलिन में दुनिया मे नम्बर वन बनने के लिए कम से कम अपने जवेलिन की दूरी को 5 मीटर तक बढाना ही होगा। खुद नीरज भी मानते है कि वे 90 मीटर या उससे पार जाने की पूरी कोशिश बरसों से कर रहे है और उन्हें यकीन है एक दिन ऐसा जरूर होगा। 90 मीटर के पार जाने पर नीरज अगली वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप और अगले ओलंपिक में फिर से गोल्ड लाने के बेहद करीब होंगे।
मनोज रतन व्यास