महंगाई, बेरोजगारी और आर्थिक मंदी जैसे मुद्दों को एक कार की बुकिंग स्पीड ने बैक डोर पर ला दिया है। देश की प्रमुख वाहन निर्माता कम्पनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने दो दिन पूर्व ही अपनी नई एसयूवी कार स्कॉर्पियो N की बुकिंग शुरू की है। बुकिंग शुरू होने के एक मिनट में ही कम्पनी को 25 हजार कारों की बुकिंग मिल गई। बुकिंग शुरू होने के आधे घण्टे के भीतर ही एक लाख कार की बुकिंग हो गई। 21 हजार रुपए जमा करवा कर आप भी इस कार की बुकिंग कर सकते है। कम्पनी ने स्कॉर्पियो N के 5 मॉडल डीजल और पेट्रोल दोनों में लॉन्च किए है। महिंद्रा द्वारा कारों की डिलेवरी 26 सितंबर को शुरू होगी। स्कॉर्पियो N के विभिन्न मॉडल 12 लाख से साढ़े 22 लाख रुपए की रेंज के है। कम्पनी का कहना है कि कार की भारी डिमांड के बावजूद दिसंबर 2022 तक कम्पनी 20 हजार कारो की ही डिलेवरी दे पाएगी। दो दिन पूर्व शुरू हुई स्कॉर्पियो N की बुकिंग अभी भी चालू है, लेकिन बुकिंग के बाद कार की डिलेवरी मिलने में कम से कम 6 माह का वक्त लग सकता है। जून 2022 में कार के डिस्प्ले मॉडल के फीचर्स और लुक देखकर ही लोग स्कॉर्पियो N के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे थे। जो लोग इस कार की एडवांस बुकिंग करवा रहे उन्हें कम्पनी अगस्त के अंत तक बताएगी कि उन्हें कार की डिलेवरी कब तक मिल पाएगी।
मनोज रतन व्यास