आपणी हथाई न्यूज,दुनिया की 500 सबसे बड़ी कम्पनियों की सालाना लिस्ट जारी हो गई है। ये लिस्ट कम्पनियों के रेवेन्यू के हिसाब से बनाई जाती है। टॉप 100 में भारत की एल आई सी ने अपनी जगह बनाई है। दुनिया की टॉप 500 कम्पनियों में एल आई सी को 98 वां स्थान मिला है। एलआईसी का रेवेन्यू 97 अरब डॉलर से कुछ ज्यादा का रहा है। एलआईसी के बाद 104वें नम्बर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज को जगह मिली है। रिलायंस का रेवेन्यू करीब 94 अरब डॉलर आंका गया है।
भारत के सबसे बड़े बैंक एसबीआई को इस लिस्ट में 236वी रैंक मिली है। टाटा समूह की भी दो कम्पनियों को भी दुनिया की टॉप 500 कम्पनियों में जगह मिली है। टाटा स्टील को 435वी रैंक और टाटा मोटर्स को 370वां स्थान मिला है। नम्बर वन और नम्बर दो पर अमेरिका की कम्पनियों ने बाजी मारी है। वालमार्ट नम्बर एक पर काबिज है और अमेजन को नम्बर दो स्थान मिला है। नम्बर तीन,चार और पांच पर चीनी कम्पनियों ने स्थान पाया है। एप्पल कम्पनी इस लिस्ट में सातवें पायदान पर है।
मनोज रतन व्यास