आपणी हथाई न्यूज,आज के समय जहाँ सभी शैक्षणिक संस्थायें अपने विद्यार्थियों में नौकर मानसिकता को बढ़ा रही है वहीं Student Solution Classes उन्हें मनुष्य बनने का पाठ पढ़ा रहीं है। मोनिका जी के इस वाक्य ने SSC के प्रयासों को प्रोत्साहन दिया। बीकानेर में कल भयंकर बारिश के बाद भी खचाखच भरे हॉल में SSC का कवि कवि सम्मेलन स्वराग आयोजित हुआ। हालांकि स्वराग का आयोजन पिछले 3 सालों से हो रहा है परन्तु अभी एक एक लंबा अंतराल आ गया था। स्वराग अपने पुराने पैटर्न से निकलना चाहता था। अतः इसका उत्तरदायित्व लिया व्यास योगेश राजस्थानी ने। व्यास के आग्रह पर हमने पुनः स्वराग को एक नए स्वरूप में प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन व्यास_योगेश ने किया। परम् आदरणीय व ख्यातनाम कवयत्री मोनिका_गौड़ ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम में गोपाल पुरोहित, आनंद मस्ताना, विप्लव व्यास, चन्द्रजीत, दीपक, अंकिता जी, जय नाहटा सर, कैलाश राठौड़, अविनाश जोशी व समीर गोयल ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कर दर्शकों की तालियां बटोरी।
एक नई पहल के अंतर्गत कार्यक्रम के अंत मे मोनिका जी का नए कवियों से संवाद हुआ। जिसमें उन्होंने लिखने की जिम्मेदारियों को समझाते हुए अपनी कविताएं भी सुनाई। SSC संस्थापक आनंद सर ने मोनिका गौड़ को संस्था की ओर से अभिनंदन पत्र भेंट किया।