आपणी हथाई न्यूज,लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र में सोमवार की शाम को 5 बजे किस्तूरिया के समीप पुलिस की interceptor गाड़ी ने 2 ट्रक रोके और ट्रक ड्राइवरों से अवैध वसूली की कोशिश की जिसके चलतें पुलिस अधीक्षक एक्शन मोड पर आए और चार पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया। आपणी हथाई को मिली जानकारी के अनुसार लूणकरणसर के विधायक सुमित गोदारा को लोग लगातार पुलिस के इस रवैये की शिकायत कर रहे थे। सोमवार को विधायक खुद मौके पर पहुँचे और पूरा मामला समझा। जिसमें गोदारा ने बताया कि मैने दोनो ट्रक के ड्राइवरो से पूछा ,उन्होंने बताया कि बिना गलती ही बेवजह रोक कर परेशान किया जा रहा है।
न कोई ओवरस्पीड न कागजो में कमी बस हमे तो रोकना है ? इसके बाद गोदारा ने मौके पर ही IG ,SP से बात की ।
Asp श्री सुनील कुमार मौके पर पहुंचे ,साथ ही आस पास की ढाणी व गांवो के आमजन पहुंचे ।
गंभीर लापरवाही पर चारो पुलिस कर्मचारियों लालसिंह, सुनील बिश्नोई, कासम अली और गोपालदान को तुरंत एक घण्टे के भीतर निलंबित किया गया ।
गोदारा ने दोनों ट्रक ड्राइवरों का धन्यवाद देते हुए कहा कि कश्मीर के दोनों ट्रक ड्राइवर का जो मौके पर अपने बयान Asp श्री सुनील कुमार के सामने दर्ज कराये और ग्राम वासीयो का जिन्होंने एक होकर अकर्मण्य कर्मचारियों के खिलाफ बात रखी ।