आपणी हथाई न्यूज,रूणिया बास शेरेरां में इंटरचेंज की माँग को लेकर आसपास के गाँवों के ग्रामीण पिछले उन्नीस दिन से धरने पर बैठे हैं । उधर मरूप्रदेश निर्माण मोर्चा के जयवीर गोदारा ने दिल्ली में केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी से मुलाक़ात करी । सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अधिकारियों से बात कर मामले की विस्तृत जानकारी ली व उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया । उधर धरना स्थल पर ग्रामीणों ने ख़ुशियाँ मनाई व केन्द्रीय मंत्री का आभार जताया । संघर्ष समिति के कोजुराम सारस्वत ने बताया कि कल धरना स्थल पर जयवीर गोदारा का स्वागत कार्यक्रम रखा गया है । केन्द्रीय मंत्री के आश्वासन के बाद आगे की रणनीति पर कल विचार किया जायेगा ।
आज धरना स्थल पर भागीरथ गोदारा ,चोरूलाल गोदारा, सुखराम गोदारा, रामकिशन बुड़िया ,अन्नाराम गोदारा जगदीश गोदारा ,कैलाश सारस्वत ,गणपत गोदारा, ईमरताराम गोदारा, सुरेश पुगलिया ,हंसराज गोदारा, चंदुराम मांगीलाल सारस्वत आदि ने ख़ुशियाँ मनाई