आपणी हथाई न्यूज,देश में यूपीएससी की ही तर्ज पर हर राज्य के लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षा करवाई जाती है,जैसे राजस्थान में राजस्थान लोक सेवा आयोग RAS की परीक्षा करवाता है। दक्षिण भारत के राज्य केरल में एक माँ और बेटे दोनो ने केरल राज्य की लोक सेवा परीक्षा पास की है। केरल के मल्लपुरम के 24 वर्षीय युवा विवेक और उनकी 42 साल की माँ बिंदु ने राज्य की पीसीएस परीक्षा एक साथ क्लियर कर ली है।
विवेक ने कहा कि मैं और माँ एक साथ एक ही कोचिंग सेंटर जाते थे। विवेक ने कहा कि उनकी माँ ही उन्हें वहाँ तक लेकर गई। विवेक ने कहा कि उनके पिता ने उन दोनों को पढ़ने के लिए हर प्रकार की सुविधाएं दी। कोचिंग सेंटर में टीचर्स ने काफी मोटिवेट किया,हम दोनो ने साथ बैठकर पढ़ाई की,लेकिन कभी ये नही सोचा था कि दोनो ही अफसर बन जाएंगे। माँ-बेटे के एक साथ अफसर बनने की ये कहानी देश भर में सुर्खियां बटोर रही है।
फोटो सौजन्य-न्यूज एजेंसी ANI
मनोज रतन व्यास