आपणी हथाई न्यूज़,अगर आपके पास पैसे है और आपको मनपसंद कार कम्पनी से लेनी है, लेकिन कम्पनी भारी डिमांड के कारण एक साल तक कार की डिलीवरी देने में असमर्थता जताए तो कैसा लगेगा? हैरत की बात है कि कार भी कोई विदेशी ब्रांड नही भारतीय ब्रांड ही है। ठीक ऐसा ही महिंद्रा की एसयूवी कार XUV700 के साथ हो रहा है। लॉन्च के बाद से ही भारतीय जनमानस के दिल से महिंद्रा की ये गाड़ी जा ही नही रही है। गाड़ी की इतनी एडवांस बुकिंग हो गई है कि आज बुकिंग करवाने पर कम्पनी आपको गाड़ी की डिलीवरी अगले 6 महीने से लेकर एक साल के भीतर देने का कह रही है। महिंद्रा को इस गाड़ी की अब तक एक लाख से ज्यादा एडवांस बुकिंग मिल चुकी है। कोविड के कारण सेमीकंडक्टर चिप के कारण गाड़ियां बनने में देरी हो रही है। एसयूवी सेगमेंट में महिंद्रा की XUV700 ने सेल में टाटा सफारी,टाटा हैरियल,हुंडई अल्काजर,एमजी हेक्टर को काफी पीछे छोड़ दिया है। महिंद्रा की ये एसयूवी गाड़ी आपको करीब तेरह लाख से 23 लाख की अलग अलग कीमत में मिलेगी।
मनोज रतन व्यास