भारत अपनी आजादी की 75 वी वर्षगाँठ मना रहा है। इन 75 वर्षों में यदि कोई चीज प्रभावित हुई है तो वह है हमारा बौद्धिक विकास। इसी बौद्धिक विकास के कारण भारतीय समाज धीरे-धीरे उन्नति की और अग्रसर है परन्तु इस उन्नति पर पश्चिम का क्या प्रभाव पड़ा है? भारत में पश्चिमीकरण से कितना लाभ और हानियां हुई है? इसी विषय पर स्टूडेंट सॉल्यूशन क्लासेज द्वारा 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शाम 4 बजे SSC परिसर में एक वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता 2 स्तर पर आयोजित होगी। जिसमें एक स्कूली स्तर(9वी से 12वी) तक के विद्यार्थी और कॉलेज स्तर(स्नातक स्तर) के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। किसी भी संकाय अथवा किसी भी संस्थान में पढ़ रहे विद्यार्थी SSC के ऑफिशियल व्हाट्सएप (8562815057) नंबर पर 13 अगस्त तक अपना नाम व कक्षा लिखकर आवेदन कर सकते है।