भारत मे हर कोई में आजादी की 75वीं सालगिरह मनाने की तैयारीयों में जुटा है, कही प्रधानमंत्री हर घर तिरंगा अभियान से जुडने कि अपील कर रहे है जो एक ओर स्थानीय प्रशासन एवं सरकार अनेकों कार्यक्रमों की तैयारी कर रही है। ऐसे में बीकानेर के एक युवा नेता राहुल व्यास का नये मिशन के साथ सामने आना बेहद चौंकाने वाला कार्य है, हम बात कर रहें है बीकानेर के युवा नेता और वर्तमान समय मे काफी चर्चित नगर मित्र राहुल व्यास की। व्यास ने 13 से 15 अगस्त तक करीब 1000 गरीब – असहाय लोगो को खाना वितरण के साथ साथ झुगी झोपड़ियों तक तिरंगा फहराने का ज़िम्मा उठाया । टीम राहुल व्यास कि ओर से योगेश पुरोहित ने बताया कि टीम राहुल व्यास पहले कोरोना काल में बीकानेर में निःशुल्क दवाईया, खाना एवं मास्क वितरण कर चुकी है। तो हमारे लिए ये कोई नया काम नही है, हम केवल वो कार्य ही करते है जो आवश्यक हो वह कार्य प्राथमिकता से करते हैं। टीम व्यास द्वारा शनिवार कांे आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान आज झुगी झोपड़ियों में जाकर तिरंगा फहराया और साथ ही करीब 250 से अधिक लोगो को खाना मुहया करवाया गया, जिसमें टीम की दल बनाकर सुजानदेसर कालीमाता मन्दिर, मुरलीधर व्यास नगर के पीछे व पब्लिक पार्क आदि क्षेत्रों में तिरंगा फहरा कर भोजन वितरण किया गया। इस अवसर पर दीपक व्यास, साफा कलाकार पवन व्यास, विजय गोपाल, योगेश पुरोहित सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।