दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सबसे नजदीकी शख्स मनीष सिसोदिया पर कानून का शिकंजा लगातार कसता ही जा रहा है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी कर दिया गया है। सिसोदिया के साथ 13 और लोगो पर भी यही कार्रवाई की गई है। इन सब पर देश छोड़कर जाने का प्रतिबंध लगा दिया गया है। मनीष सिसोदिया के घर करीब 14 घण्टे की सीबीआई छानबीन के बाद उन्हें सीबीआई किसी भी वक्त गिरफ्तार कर सकती है। सिसोदिया पर दिल्ली की आबकारी नीति में बदलाव कर करप्शन के आरोप लगे है। सीबीआई के साथ इसी केस में अब ED की भी एंट्री हो सकती है। सिसोदिया ने कहा है कि मेरे खिलाफ सीबीआई को न तो अब तक कुछ मिला है और न ही मिलेगा। सिसोदिया ने कहा है कि केजरीवाल की लोकप्रियता से डर कर मोदी विपक्ष को कुचलने की ओछी राजनीति कर रहे है।
मनोज रतन व्यास