आपणी हथाई न्यूज़, जिला कलक्टर टीना डाबी ने 29 अगस्त से प्रारम्भ होने वाले खेलों का महाकुंभ ‘राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक‘ के आयोजन संबंधी जिला खेल अधिकारी राकेश बिश्नोई से सभी तैयारियां के बारे में विस्तार से चर्चा की एवम् ग्रामीण ओलंपिक खेलों से संबंधित टीमों का गठन, मैदानों के चिन्हिकरण, खेल सामग्री की खरीद एवं टीमों का प्रेक्टिस सेंशन आदि के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बड़े स्तर पर ग्रामीण खेलों का आयोजन भाईचारे की भावना बढ़ाने का एक अवसर है, जिसका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें।
टीना डाबी ने कहा कि खेलों का आयोजन ग्राम पंचायत स्तर पर 29 अगस्त से एक सितंबर तक चार दिन तक होगा। इसमें कबड्डी, खो-खो, टेनिसबॉल क्रिकेट, वॉलीबॉल, हॉकी और शूटिंग वॉलीबॉल खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण ओलिंपिक खेलों के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।
ब्लॉक स्तर पर खेलों का आयोजन 12 सितम्बर से
राजीव गांधी ग्रामीण ऑलम्पिक्स -2022 में ग्राम पंचायत स्तर पर विजेता टीम खण्ड स्तर पर 12 सितम्बर से आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लेंगी। इसके पश्चात जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं 22 सितंबर से आयोजित की जाएगी। ग्राम पंचायत स्तर पर समिति के संयोजक ग्राम पंचायत के सरपंच होंगे। राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्य, ग्राम सचिव, पटवारी तथा शारीरिक शिक्षक समिति सदस्य होंगे।
खण्ड स्तरीय समिति का गठन
खण्ड स्तर समिति के संयोजक पंचायत समिति के उपखण्ड अधिकारी होंगे तथा ब्लॉक विकास अधिकारी सदस्य सचिव होंगे। इसमें ब्लॉक पंचायत समिति के प्रधान, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, चिकित्सा एवं स्वास्थ विभाग व जिला खेल अधिकारी का प्रतिनिधि तथा राजकीय शारीरिक शिक्षक सदस्य होंगे।
खेल अधिकारी राकेश विश्नोई ने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाले ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के सम्बन्ध में अभ्यास खिलाडियों द्वारा शुरू कर दिए गए है। इसके साथ ही सभी तैयारियां प्रारम्भ कर दी गई है।