आपणी हथाई न्यूज,बीकानेर के जवाहर नगर क्षेत्र और डूडी पेट्रोल पंप के आसपास इन दिनों मृत पशुओं की गाड़ियों से आमजन और व्यापारिक प्रतिष्ठानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। डूडी पेट्रोल पंप के पास ही कई दुकानें,अस्थायी बस स्टैंड और कोचिंग इंस्टीट्यूट है। इस इलाके के निवासियों ने बीकानेर जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर मांग की है कि नगर निगम और उनसे जुड़े ठेकेदारों की मृत पशुओं को उठाने वाली गाड़ियां दिन भर इस क्षेत्र में ही पार्क रहती है,जिस कारण पूरे इलाके में दुर्गंध फैली रहती है। लोगो का श्वास लेना भी दूभर हो जाता है। दिन भर मृत पशुओं से भरी गाड़ियां यहाँ क्यों खड़ी रहती है। पशुओं को तुरंत क्यों नही ले जाया जाता है, ऐसे कई सवाल मोहल्ले वासियों ने उठाए है। बीकानेर प्रशासन और नगर निगम से जल्द इस समस्या का समाधान करने की अपील की गई है।
मनोज रतन व्यास