राजस्थान लोक सेवा आयोग के द्वारा युवा बेरोजगारों के लिए तीन वर्गों में बड़ी भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है। आयोग के द्वारा सहायक अभियंता( सिविल),राजस्व अधिकारी ग्रेड सेंकड और अधिशासी अधिकारी वर्ग चतुर्थ के लिए भर्ती निकाली गई है। सहायक अभियंता के लिए कुल 41 पद आरक्षित रखे गए है, वही राजस्व अधिकारी के लिए कुल 14 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। सबसे ज्यादा अधिशासी अधिकारी के 63 पद इस विज्ञप्ति की ओर से जारी किए गए है। सहायक अभियंता के लिए इंजीनियरिंग की डिग्री होना आवश्यक है और राजस्व अधिकारी तथा अधिशासी अधिकारी के लिए सिर्फ स्नातक होना ही आवश्यक है। तीनो भर्तियों की सैलरी 50 हजार से भी ज्यादा की है। 18 साल से 40 वर्ष के अभ्यर्थी इन तीनो पदों के लिए आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन 29 अगस्त से 27 सितंबर 2022 के बीच किया जा सकता है। परीक्षा की तिथि बाद में घोषित की जाएगी।
मनोज रतन व्यास