आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर सहित प्रदेश में इन दिनों युवा शक्ति महाविद्यालयों में होने वाले चुनावों में व्यस्त है। सालभर तक कॉलेज की तरफ मुँह न करने वाले भी इस चुनावों में अपनी हाजरी लगाते नज़र आते है। बरहाल 26 अगस्त को चुनावों की वोटिंग होनी है। अब तक कार्यालयों के उदघाटन का दौर थम गया है और युवा नेताओ की टोलियां अपने अपने समर्थकों के साथ प्रचार के लिए घर घर घूम रही है।
चुनावी मायने में आज का दिन काफी अहम रहेगा। बीजेएस रामपुरिया जैन कॉलेज के निर्दलीय अध्यक्ष उम्मीदवार कार्तिक नारायण जोशी ने आपणी हथाई से बातचीत में बताया कि उनके साथियों के सहयोग के कारण उनका उत्साह चरम पर है। वे लगातार कॉलेज के हर छात्र-छात्राओं तक पहुंचने की कोशिश अंतिम दौर तक करेंगे। साथ ही जोशी ने यह भी कहा कि अगर वे इस चुनाव में अध्यक्ष पद पर जीतते है तो कॉलेज और छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए इनोवेटिव आइडिया के साथ काम करेंगे।
वही दूसरी ओर MGSU में होने वाले चुनाव में खड़े निर्दलीय प्रत्याशी भवानी सिंह तंवर का जोशियों की बगेची में शहर के छात्रों के लिए कार्यालय का उद्घाटन उद्योगपति कमल कल्ला ने किया। इस दौरान आशीष जोशी,शिव शंकर जोशी,नवरतन व्यास सभी लोग साथ में थे।