आपणी हथाई न्यूज़, भादवा महीने में लोक देवता बाबा रामदेव का विशाल मेला भरा जाता है। देश-विदेश से श्रद्धालु बाबा रामदेव के दर्शन के लिए रुणिचा धाम आते हैं। लाखों की संख्या में लोग बाबा के पैदल यात्रा भी करते हैं। पैदल यात्रियों के लिए जगह जगह सेवा शिविर लगाए जाते हैं। बीकानेर के बदरासर गांव में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गोमादेवी चामरिया चेरिटेबल फाउंडेशन द्वारा पैदल यात्रियों के लिए सेवा शिविर लगाया गया है।
गोमादेवी चामरिया चेरिटेबल फाउंडेशन के तत्वाधान में चार दिनों की रामदेरा सेवा का आगाज आज सुबह हुआ। संस्था के प्रबंधक अनिल चमरिया व सुनील चमरिया ने बताया कि ये सेवा पिछले 12 सालो से लगाई जा रही है पिछले 2 वर्षो में कोरोना के कारण सरकारी गाइडलाइन के चलते सेवा नहीं लगाई गई। इस सेवा में श्रद्धालुओं के लिए मेडिकल,भोजन व नाश्ते की 24 घण्टे व्यवस्था होती है।
गोमादेवी चामरिया चेरिटेबल फाउंडेशन द्वारा हर वर्ष लगाई जाने वाली इस सेवा शिविर में
संस्था सदस्य भंवर लाल जोशी, मुकेश छिंपा, सीएस नीतेश रंगा, संपत लाल, यशवंत सेठिया सहित अनेकों सेवादार पैदल यात्रियों की सेवा के लिए 24 घंटे सेवा देते है।