आपणी हथाई न्यूज,केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के द्वारा उन 46 शिक्षकों की लिस्ट जारी कर दी गई है, जिन्हें राष्ट्रपति के द्वारा पुरस्कार दिया जाएगा। देश भर के 46 टीचर्स की लिस्ट में बीकानेर की शिक्षिका सुनीता गुलाटी को भी देश के राष्ट्रपति द्वारा अवार्ड मिलेगा। सुनीता गुलाटी बीकानेर के राजकीय सीनियर सैकेंडरी मूक बधिर विद्यालय में इस समय अपनी सेवाएं दे रही है। वर्ष 2017 को सुनीता गुलाटी ने आम शिक्षक की भांति मूक बधिर विद्यालय में जॉइन किया था,फिर बच्चों तक शिक्षा और संवाद सही सम्प्रेषित हो सके,इसलिए स्पेशल ट्रेंनिग भी ली। सुनीता गुलाटी की विशिष्ट शिक्षण शैली के कारण इसी स्कूल के बच्चे राष्ट्रीय स्तर के तीन साइंस कम्पीटिशन जीत चुके है। सुनीता गुलाटी द्वारा प्रशिक्षित बच्चे कई मर्तबा तो अनेक प्रतियोगिताओ में सामान्य बच्चों पर भी काफी भारी पड़े है और अवार्ड जीते है।
मनोज रतन व्यास