जैसलमेर से श्रीगंगानगर फेस्टिवल ट्रेन शुक्रवार से,पोकरण,रामदेवरा व फलोदी स्टेशनों पर भी होगा ठहराव

रामदेवरा के जातरुओं व सैलानियों की सुविधा के लिए उत्तर – पश्चिम रेलवे द्वारा घोषित जैसलमेर-श्रीगंगानगर फेस्टिवल ट्रेन शुक्रवार को जैसलमेर से चलेगी। इस फेस्टिवल ट्रेन का संचालन तीन माह तक सप्ताह में छह दिन किया जाएगा। इसके साथ ही जोधपुर से रामदेवरा के लिए विभिन्न मेला स्पेशल ट्रेनें भी गुरुवार से चलना शुरू हो गई।
मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने बताया कि रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए श्रीगंगानगर -जैसलमेर- श्रीगंगानगर ट्रेन का संचालन प्रारंभ किया है जो जोधपुर मंडल के फलोदी,रामदेवरा व पोकरण स्टेशनों पर भी ठहराव करेंगी। इससे रामदेवरा के जातरुओं के साथ-साथ जैसलमेर आने वाले सैलानियों को भी आवागमन की सुविधा मिलेगी। इस ट्रेन का संचालन 25 नवम्बर तक किया जाएगा जिसमें सात जनरल व एक स्लीपर कोच होंगे।

उन्होंने बताया कि गंगानगर- जैसलमेर- गंगानगर एक्सप्रेस ट्रेन 04708 जैसलमेर से शाम 5:40 बजे रवाना होकर 7:50 बजे रामदेवरा , 20.50 बजे फलोदी और सुबह 5:50 बजे श्रीगंगानगर पहुंच जाएगी। वहीं ट्रेन नंबर 04707 श्रीगंगानगर से रात्रि 10:45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 7.50 बजे फलोदी ,8:38 बजे रामदेवरा, 9 बजे पोकरण व 11:15 बजे जैसलमेर पहुंच जाएगी ।आवागमन में यह ट्रेन केसरीसिंहपुर, श्रीकरणपुर, गजसिंहपुर, रायसिंहनगर, जैतसर, सूरतगढ़ , अरजनसर, महाजन, लूणकरणसर , लालगढ़ , कोलायत ,फलोदी, रामदेवरा व पोकरण रेलवे स्टेशनों पर ठहराव करेगी। 637 किलोमीटर का रास्ता यह ट्रेन साढ़े बारह घंटों में पूरा करेंगी और रास्ते के चौदह स्टेशनों पर रुकेंगी।

इधर रामदेवरा मेले के लिए गुरुवार से चार मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन प्रारंभ कर दिया गया है जिसमें जोधपुर से पोकरण बरास्ता रामदेवरा एक, जोधपुर से रामदेवरा दो, मारवाड़ जंक्शन से जोधपुर एक ट्रेन है। इसके अतिरिक्त बीकानेर के लालगढ़ से फलोदी- रामदेवरा के रास्ते जैसलमेर के लिए एक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन 28 अगस्त से किया जाएगा।

डीआरएम ने बताया कि वर्तमान में जोधपुर से पोकरण मेला स्पेशल ट्रेन जोधपुर से रात्रि 2:55 बजे, जोधपुर से रामदेवरा स्पेशल ट्रेनें जोधपुर से अपराह्न 1:30 बजे व सायं 7:50 बजे रवाना हो रही है।

Latest articles

पॉलिटिक्स: बीकानेर भाजपा ने धूमधाम से मनाया भाजपा स्थापना दिवस,पार्टी का झंडा फहराया एक दूसरे को मिठाई खिलाकर दी बधाई 

पॉलिटिक्स: बीकानेर भाजपा ने धूमधाम से मनाया भाजपा स्थापना दिवस,पार्टी का झंडा फहराया एक...

Power cut: कल शहर के अंदरूनी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

आपणी हथाई न्यूज, जीएसएस/फीडर रख-रखाव, पेड़ो की छटांई आदि के लिए, जो कि अति...

More News Updates !

पॉलिटिक्स: बीकानेर भाजपा ने धूमधाम से मनाया भाजपा स्थापना दिवस,पार्टी का झंडा फहराया एक दूसरे को मिठाई खिलाकर दी बधाई 

पॉलिटिक्स: बीकानेर भाजपा ने धूमधाम से मनाया भाजपा स्थापना दिवस,पार्टी का झंडा फहराया एक...

बॉलीवुड :फ्लॉप होती फिल्मों से परेशान होकर भाई जान फिर से बजरंगबली के भक्त बनने की तैयारी में, लेखक प्रसाद से मिल सलमान ने...

आपणी हथाई न्यूज, लगातार फ्लॉप होती फिल्मों से परेशान होकर सुपर स्टार सलमान खान...