भारत विकास परिषद शाखा जैसलमेर द्वारा प्रांत स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता के सफल आयोजन के संबंध में साधारण सभा का आयोजन डेजर्ट बॉय ढाणी में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आनंद कुमार जगाणी ने करते हुए बताया कि आगामी 2 अक्टूबर को प्रांत स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता जैसलमेर में आयोजित की जाएगी जिसमें राजस्थान पश्चिम प्रांत के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी हिस्सा लेंगे।इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए गोपी किशन मेहरा जिला प्रभारी को संयोजक तथा आरसी व्यास शाखा सचिव को सहसंयोजक बनाया गया।बैठक में सभी सदस्यों की सहमति से शाखा स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता की तिथि का निर्धारण किया गया । प्रकल्प प्रभारी मुकेश बिस्सा ने बताया कि भारत को जानो प्रतियोगिता के प्रथम चरण विद्यालय स्तरीय लिखित परीक्षा का आयोजन 3 सितम्बर तथा द्वितीय चरण प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन 10 सितंबर को किया जाएगा।
प्रकल्प प्रभारी परमानंद सोनी ने बताया कि शाखा स्तरीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन 6 सितंबर को किया जाएगा । जिसमें चेतना के स्वर पुस्तक के गीत छात्र छात्राओं को गाने होते हैं ।
प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी अरुण कुमार बल्लाणी ने राष्ट्रीयता से ओतप्रोत दोनों प्रतियोगिता में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की सभी से अपील की । इस अवसर पर आईदानसिंह भाटी को भारत विकास परिषद शाखा जैसलमेर के नए सदस्य के रूप में शपथ दिलाई गई । भाटी का उपरणा पहनाकर सम्मान किया गया । इस अवसर पर नवीन सदस्य भाटी में परिषद के नियमों में आस्था जताते हुए परिषद के विकास एवं संवर्धन में अपना पूर्ण योगदान देने की बात कही । जिला महिला प्रमुख माया व्यास ने बताया कि आगामी 11 सितंबर को सुमेरपुर में महिला कार्यशाला का आयोजन होना है जिसमें जैसलमेर शाखा से 7 सदस्य दल सुमेरपुर में अपनी उपस्थिति देगा । उन्होंने परिषद की मातृशक्ति को परिषद के समस्त कार्यों में अपनी उपस्थिति सशक्त रूप से करवाने की अपील की ।
इस अवसर पर राधे श्याम भाटिया लक्ष्मीनारायण श्रीमाली पुरुषोत्तम पुरोहित ओमप्रकाश केवलिया नरेंद्र व्यास मनोज कुमार व्यास ओम प्रकाश व्यास क्षितिजशंकर शर्मा विजय कुमार बल्लाणी राजेंद्र अवस्थी लोकेश ओझा भरत कुमार व्यास सहितअन्य कई सदस्य उपस्थित थे ।