आपणी हथाई न्यूज,देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार फिर से एक अमेरिकी संस्था के पोल में दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता बनकर उभरे है। अमेरिका की डेटा इंटेलिजेंस फर्म ‘द मॉर्निंग कंसल्ट’ के सर्वे के अनुसार मोदी की अप्रूवल रेटिंग सबसे ज्यादा 75 फीसदी आई है। मोदी लगातार दो सालों से इस पोल में नम्बर वन बने हुए है। हैरत की बात है कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन सिर्फ 41 फीसदी की रेटिंग के साथ 11वे स्थान पर है।
मई 2020 के सर्वे में तो मोदी की रेटिंग 84 फीसदी तक पहुंच गई थी। मोदी के बाद नम्बर 2 पर 63 फीसदी रेटिंग के साथ मैक्सिको के राष्ट्रपति आंद्रेस लोपेज है। तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बेनेस 58 प्रतिशत लोगों की पसन्द बने है। इसी सर्वे में इंग्लैंड के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को 20वीं रैंक मिली है। ये सर्वे इसी वर्ष 17 से 23 अगस्त के बीच में कराया गया है। हैरत की बात है कि टॉप फाइव में दुनिया के किसी बड़े पावरफुल देश के राष्ट्राध्यक्ष का नाम इस लिस्ट में नही है। चौथे स्थान पर इटली और पांचवे स्थान पर स्विट्जरलैंड के राष्ट्राध्यक्ष काबिज है।
मनोज रतन व्यास