आपणी हथाई न्यूज,आज से एशिया कप का आगाज लगभग चार साल के बाद फिर से हो रहा है। आज पहला मुकाबला अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच होगा। एशिया कप का फाइनल 11 सितंबर को होगा। अब तक अतीत में 14 बार एशिया कप का आयोजन हो चुका है जिसमे से 7 बार भारत विजेता बना है और श्रीलंका 5 बार चैंपियन बना है। इस बार एशिया कप टी ट्वेंटी फॉर्मेट में हो रहा है,6 टीमें इस एशिया कप में भाग ले रही है। तीन-तीन टीमो के दो ग्रुप बनाए गए है। भारत के ग्रुप में पाकिस्तान और हांगकांग है। कल भारत का पाकिस्तान से मुकाबला होगा और 31 अगस्त को हांगकांग से भिड़ंत होगी। पूरे टूर्नामेंट में 13 मैच खेले जाएंगे। एशिया कप की बाकी टीमें श्रीलंका,बांग्लादेश और अफगानिस्तान है।
मनोज रतन व्यास